रामगढ़: रामगढ़ पुलिस ने शनिवार को पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बोकारो जिले के अब्दुल रहमान और अर्जुन कुमार, रांची जिले के धर्मवीर सिन्हा, हजारीबाग जिले के विनोद कुमार रवि और संतोष कुमार राम शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. रामगढ़ एसपी पीयुष पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के अधार पर पुलिस की टीम गोला थाना क्षेत्र में एक मकान में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने कहा कि पांचों लुटेरे किरायेदार के रूप में मकान में रह रहे थे. उन्होंने कहा कि कमरे की तलाशी की गई तो पुलिस को एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, टैब और मोबाइल बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा रामगढ़ के साथ साथ हजारीबाग, रांची और बोकारो जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. एसआईटी की टीम ने बीएस रोड स्थित निरंजन चंद्र पोद्दार के मकान में छापेमारी की और पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में कई घटनाओं में अपनी जुर्म स्वीकार किया है. रामगढ़ के मांडू, रामगढ़, रजरप्पा, गोला के साथ साथ बोकारो, हजारीबाग और रांची के कई थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं.