JoharLive Team

रामगढ़ । जिले में शिक्षा विभाग की ओर से एक सहायक शिक्षिका रेखा कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन पर अपनी नियोजन के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट जमा करने का मामला उजागर हुआ था। गुरुवार को जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरार के प्रधानाध्यापक सुरेश महतो ने रामगढ़ थाने में यह मामला दर्ज कराया है। उस प्राथमिकी में प्रधानाध्यापक सुरेश महतो ने कहा है कि सहायक शिक्षिका के पद पर रेखा कुमारी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरार में योगदान दिया था। उन्होंने खोरठा विषय के लिए अपना आवेदन दिया था। उनके द्वारा नियोजन के दौरान अपनी शैक्षणिक योग्यता और बीएड से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे। बीएड किए जाने का प्रमाण पत्र उन्होंने जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का दिया था। जब वेरिफिकेशन के लिए उनके प्रमाण पत्र को जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में भेजा गया, तो उस विश्वविद्यालय से रेखा कुमारी के प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उन्हें 26 नवंबर 2019 को ही स्कूल में अपना योगदान देने से मना कर दिया गया था। बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश महतो ने उनके खिलाफ जालसाजी करने का मामला दर्ज कराया।

Share.
Exit mobile version