Joharlive Team
रामगढ़ : जिले के बरकाकाना ओपी अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में देर शाम शराब के नशे में धुत एक आरपीएफ के जवान ने रेलकर्मी अशोक राम समेत उनके परिवार के पांच लोगों को गोली मारकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने रेलवे कर्मी अशोक राम व उनकी पत्नी लीला देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अशोक राम की दो बेटियों मीना देवी व सुमन देवी व बेटे चिंटू की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मीना देवी गर्भवती है। अशोक राम भुरकुंडा रेलवे स्टेशन में पोर्टर के पद पर कार्यरत थे। वहीं, लीला देवी रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय में आउटसोर्सिंग पर चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर कार्यरत थीं। अशोक राम के बेटे बिट्टू व बेटी प्रियंका ने बताया कि आरपीएफ के जवान पवन कुमार मेरे यहां से गाय का दूध ले जाता था और पैसा नहीं दे रहा था। इसलिए दूध बंद कर दिया था। वह शनिवार शाम फिर दूध मांगने आया तो बताया कि दूध खत्म हो गया है। दूध नहीं देने पर वह तैश में आ गया और काफी बकझक करने लगा।
इसके बाद गुस्से में आकर पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली से मेरे पापा अशोक राम, मां लीला देवी, बहन मीना देवी, सुमन देवी व भाई चिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर लिखे जाने तक पूरे रेलवे कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल कायम था। घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ (सब डिवीजनल पुलिस आॅफिसर) प्रकाश चंद्र महतो रेलवे अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ किया।