Joharlive Team
रामगढ़ : जिले में माइनिंग टास्क फोर्स ने एक बार फिर सघन अभियान चलाया है। अधिकारियों ने रामगढ़ जिले में अवैध तरीके से संचालित हो रहे क्रेशर को ध्वस्त किया है। मंगलवार को पूरी टीम एसडीओ अनंत कुमार के नेतृत्व में बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल, मसमोहना और भदानी नगर ओपी क्षेत्र के चीकोर गांव में पहुंची और यहां लगभग डेढ़ दर्जन अवैध क्रेशर को ध्वस्त किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से संचालित हो रहे क्रशर से सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही थी। यहां क्रशर बिना माइनिंग लीज के रेलवे और वन क्षेत्र के पत्थरों को तोड़ रहे थे। इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने जनवरी महीने में माइनिंग ट्रांसपोर्ट को यह निर्देश दिया था कि अवैध तरीके से कोयला, पत्थर, बालू की माइनिंग कर रहे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है। उनके निर्देश के आलोक में 14 जनवरी को रामगढ़ थाना क्षेत्र के बनखेता और रजरप्पा थाना क्षेत्र के ईचातू गांव में 27 क्रेशर को ध्वस्त किया गया था। इस मामले में उन सभी क्रेशर संचालकों को चिन्हित कर प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। यहां हेहल, मसमोहना और चीकोर गांव में भी अवैध तरीके से क्रेशर का संचालन कर रहे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इसलिए इस टीम में पतरातू अंचल अधिकारी को भी शामिल किया गया है। स्थानीय मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से उन लोगों को चिन्हित करेंगे, जो गलत तरीके से क्रेशर चला रहे हैं। उन लोगों के खिलाफ भी संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।