रामगढ़: रामगढ़ जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा सोमवार को फोर लाइन स्थित निर्मला होटल में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग रामगढ़ जिला अध्यक्ष जोया परवीन व संचालन अल्पसंख्यक विभाग के वरीय उपाध्यक्ष केसर इमाम तथा कार्यक्रम का समापन की घोषणा अख्तर आजाद ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा. वहीं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग रामगढ़ जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने कहा कि आज भारत समेत पूरे विश्व में जाति अल्पसंख्यक के लिए स्वतंत्र और समानता के अधिकार को बनाए रखने तथा अल्पसंख्यकों के सम्मान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस विभिन्न जातीय मूल के अल्पसंख्यक समुदाय के समक्ष आने वाली चुनौतियां और मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता है. वर्ष 1992 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा 18 दिसंबर को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में घोषित किया गया था.

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की परिभाषा के अनुसार ऐसा समुदाय जिसका सामाजिक आर्थिक तथा राजनीतिक रूप से कोई प्रभाव ना हो और जिसकी आबादी कम हो उसे अल्पसंख्यक कहा जाएगा. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार जिस देश का अल्पसंख्यक खुशहाल नहीं वह देश कभी विकसित नहीं हो सकता. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 29,30, 350 ए तथा 350 बी में अल्पसंख्यक शब्द का प्रयोग किया गया है. भारत के राज्यक्षेत्र या उसके किसी भाग के निवासी नागरिकों के किसी अनुभाग जिसकी जिसकी अपनी विशेष भाषा लिपि या संस्कृति है को बनाए रखने का अधिकार होगा. भारत में अल्पसंख्यक मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी शामिल हैं यह दिन अल्पसंख्यकों के खिलाफ सभी प्रकार के भेदभाव को खत्म करने के मकसद से मनाया जाता है.

उन्होंने कहा कि इन सब बातों को जानने के बाद क्या आपको लगता है भारत में आज अल्पसंख्यक खुशहाल है क्या संविधान के अनुच्छेदों में जो हमें अधिकार मिला है उसका पालन किया जा रहा है. अगर नहीं तो हमें सभी अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़नी होगी और अल्पसंख्यकों के साथ हो रही भेद भाव को रोकने के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस सभी अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी नजर आएगी.

कार्यक्रम में अतिथिगण प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अल्पसंख्यक अब्दुल करीम अंसारी, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व विधायक ममता देवी, बलजीत सिंह बेदी, मुकेश यादव, राजेंद्र नाथ चौधरी,अख्तर आजाद, बजरंग महतो, शहजाद खान, दिनेश मुंडा मुख्य रूप से मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version