JoharLive Team
रामगढ़ । जिले के मांडू प्रखंड के जंगल में मंगलवार की दोपहर एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के लाखे गांव निवासी उस्मान मियां के बेटे शाहबाज अहमद के रूप में की गई है।वह पिछले 48 घंटे से लापता था।
मांडू इंस्पेक्टर केशव कुमार ने बताया कि शाहबाज पिछले 48 घंटों से लापता था। इस मामले में सोमवार को उसकी मां अंजुम खातून ने मांडू थाने में एक गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। मंगलवार की दोपहर जंगल में एक शव लटका मिला। मौके पर उसकी बाइक भी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि शाहबाज पिछले 6 महीने से अपने मामा सरफराज के घर मांडू के आजाद बस्ती में रह रहा था। चार दिन पहले उसकी मां अंजुम उसे अपने घर ले जाने के लिये आयी थी लेकिन शाहबाज जाने के लिए तैयार नहीं था। इस बात को लेकर मां-बेटे में कहासुनी भी हुई थी।19 जनवरी को अंजुम अपनी ससुराल लाखे चली गई। तभी शाहबाज भी अपनी बाइक से निकला, इसके बाद वह फिर घर लौट कर नहीं आया। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है। शाहबाज की लाश बाइक में बांधने वाले रबर से लटकी हुई थी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.