JoharLive Team
रामगढ़ । रामगढ़ जिले में देख-रेख तथा प्रायोजन योजना के तहत 6 बच्चों को प्रोत्साहन राशि दिया गया। सोमवार को अपने कार्यालय में डीसी संदीप सिंह ने प्रोत्साहन सामग्री और राशि का वितरण किया। डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत कुल 40 लोगों को लाभ देने का लक्ष्य तय किया गया है। जिनमें से अभी तक 21 बच्चों को चयनित किया गया है। आज चयनित बच्चों में से 6 बच्चों को राशि का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि देख-रेख तथा प्रायोजन योजना एक ऐसी योजना है, जिसके तहत राज्य में रहने वाले गरीब परिवारों के 18 वर्ष तक के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करनी है। सरकार ने परिवार की विषम परिस्थिति जैसे जिनके परिवार की वार्षिक आय 75000 रूपये से ज्यादा नहीं हो, जिनके माता या पिता की मृत्यु हो गई हो, माता-पिता द्वारा बच्चों का परित्याग कर दिया गया हो और वे अपने रिस्तेदार के देख-रेख में रह रहें हो, जिनके माता-पिता किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हों, जिनके माता-पिता दोनों ही कारागार में हों। वैसी परिस्थिति से बच्चों के जीवन स्तर में सुधार करने एवं उनकी चिकित्सा, पोषण, शिक्षा तथा विकास संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ती करने के उद्देश्य से इस योजना के तहत उन बच्चों को अधिकतम तीन वर्षों तक प्रतिमाह 2000 रूपये सहायता राशि देने का प्रावधान है।