झारखंड

रामगढ़ डीसी ने गिनाई 2023 की उपलब्धियां, बोले-स्वीकृत योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे

रामगढ़: नव वर्ष 2024 के अवसर पर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी है. उपायुक्त ने कहा है कि वर्ष 2023 की तरह ही 2024 में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर जिले का विकास किया जाएगा. वहीं उन्होंने सभी जिलेवासियों से भी रामगढ़ जिले के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की है. उन्होंने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वर्ष 2023 में जिले के विकास के लिए डीएमएफटी के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत की 320 योजनाओं का चयन किया गया. वहीं वर्ष 2024 के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 45 करोड रुपए की 120 योजनाओं के चयन हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है. विभिन्न चरणों की बैठक के उपरांत अंतिम रूप से स्वीकृत योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु कार्य किया जाएगा.

युवाओं के लिए खास रहे यह साल

वर्ष 2023 रामगढ़ जिले के युवाओं के लिए खास रहा. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद विभिन्न विभागों में रिक्तियों को भरने हेतु अभियान मोड में नियुक्तियां की गई. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण सहित विभिन्न परियोजनाओं में 100 से ज्यादा युवाओं की नियुक्तियां की गई. शिक्षा के क्षेत्र में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 14500 से ज्यादा बच्चियों को योजनाओं से जोड़ा गया है. वहीं 187 दिव्यांगों को दिव्यांग यंत्र उपलब्ध कराया गया. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत रामगढ़ जिले में लगभग 180 लाभुकों को 4 करोड़ रुपए की राशि का ऋण उपलब्ध कराया गया है. रामगढ़ जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रवेश दिलाने हेतु जिले में डीएमएफटी के तहत कोचिंग परियोजना संचालित है. जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कोचिंग सेंटर का निरीक्षण कर बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया जा रहा है.

लोग चला रहे पौधारोपण अभियान

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से बचाने के जिले के अलग-अलग प्रखंडों में लोग स्वयं आगे आकर पौधारोपण अभियान चला रहे हैं. अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए लोग न केवल लगाए गए पौधों की देखभाल कर रहे हैं बल्कि संबंधित क्षेत्र को पार्क के रूप में विकसित करने की दिशा में भी किया जा रहा है. 2024 में इसमे और भी प्रभावी तरीके से कार्य किया जाएगा. राज्य के योग्य व जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित अबुआ आवास योजना का जिले में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया गया है. योजना के तहत अब तक 61,000 से ज्यादा लाभुकों का चयन जिले में किया गया हैय. जिसके उपरांत अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है.

योग्य लाभुकों को मिल रहा पेंशन

जिले के प्रत्येक योग्य व्यक्ति को पेंशन के लाभ से आच्छादित करने हेतु सर्वजन पेंशन योजना का संचालन वर्ष 2023 में बेहद ही प्रभावी तरीके से किया गया है. गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जिले के विद्यार्थियों को लाभान्वित करने हेतु अब तक 6000 से ज्यादा आवेदन एकत्रित किए गए हैं. वहीं 2024 में भी इस योजना के तहत प्रत्येक योग्य विद्यार्थी को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा. 2023 में जहां रामगढ़ जिले में टाउन हॉल, इंडोर स्टेडियम, मौलाना अब्दुल आजाद कलाम आजाद पार्क सहित अन्य सौगातें जिले वासियों को मिली. अगले साल बिरसा बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कार्य, छत्तरमांडू स्थित स्विमिंग पूल, दुलमी प्रखंड में गारमेंट फैक्ट्री परियोजना, सेंट्रलाइज्ड किचन परियोजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से जिले वासियों को लाभ मिलेगा. इन सब के अलावा उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर उन्हें विकसित करने का भी कार्य किया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा हाल ही में लाई गई ग्राम गाड़ी योजना का भी संचालन वर्ष 2024 में खास रहेगा.

 

 

Recent Posts

  • खेल

चार साल के सस्पेंशन पर पहलवान बजरंग पूनिया का आया बयान, NADA पर लगाए गंभीर आरोप

Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…

44 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान, झारखंड-बिहार में बढ़ी ठंड, तमिलनाडु में भारी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…

1 hour ago
  • जोहार ब्रेकिंग

JPSC नियुक्ति घोटाले के आरोपियों की बढ़ी परेशानी, CBI ने 12 साल में जांच पूरी कर 70 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, कल सुनवाई

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…

2 hours ago
  • धर्म/ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal, 27 November 2024 : मेष, मिथुन, तुला समेत अन्य राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां जानें

मेष राशि  : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही  किसी नया कार्य या समान…

2 hours ago
  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

14 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

15 hours ago

This website uses cookies.