Joharlive Team
रामगढ़। अपराधियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। लॉक डाउन के बाद अनलॉक होने के बाद से इसमें काफी इजाफा आया है। सोमवार को रामगढ़ के बड़ककाना में बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से छह लाख लूट कर फरार हो गया। बताया जा रहा है की अपराधी ने दानिश पेट्रोल पंप कर्मी से दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बरकाकाना ओपी क्षेत्र के दानिश पेट्रोल पंप हेहल का कर्मचारी चैनगड्डा निवासी राजेंद्र बेदिया पेट्रोल पंप का छह लाख रुपये लेकर एसबीआइ हेहल में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने घुटुवा कब्रिस्तान के पास पेट्रोल पंप के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया।
अपराधियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस:-
लूट की घटना की सूचना पाकर जिला पुलिस सक्रिय हो गई है. जिले की सीमाओं को सील कर वाहनों की जांच की जा रही है. इधर पेट्रोल पंप कर्मी से भी लुटेरों के हुलिये के संबंध में पुलिस जानकारी ले रही है. सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.