JoharLive Team
- डीसी ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी को दिया निर्देश
रामगढ़ । जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग के महत्वाकांक्षी सुविधा “डोर टू डोर स्टेप डिलीवरी” दबंगों की वजह से शुरू नहीं हो पाई। इस मामले की शिकायत डोर टू डोर स्टेप डिलीवरी का काम कर रहे अभिकर्ता अजय मिश्रा ने डीसी संदीप सिंह से की है। डीसी ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने तत्काल दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी प्रभात कुमार को निर्देश दिया है। खाद्य आपूर्ति विभाग के अभिकर्ता अजय मिश्रा ने अपने आवेदन में लिखा है कि डोर टू डोर स्टेप डिलीवरी कार्य को कुछ स्थानीय दबंगों ने बाधित कर रखा है। कुज्जू ओपी क्षेत्र के फोरलेन स्थित एफसीआई गोदाम से अनाज का उठाव कर पीडीएस दुकानदारों तक पहुंचाने का कार्य निविदा के आधार पर आवंटित है। कार्य शुरू करने की तिथि पर जब अजय मिश्रा अपने मजदूरों को लेकर एफसीआई गोदाम पहुंचे तो रामगढ़ थाना क्षेत्र के पारे बस्ती निवासी शिबू गंझू ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर अनाज उठाव का कार्य नहीं करने की चेतावनी दी। साथ ही अजय मिश्रा के साथ गाली गलौज किया गया। दबंगों ने बिना अनुमति के अनाज उठाओ करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में अजय कुमार मिश्रा के द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है।