रामगढ़ : रामगढ़ कॉलेज बचाओ समिति के तत्वाधान में दूसरे दिन भी सैकड़ो छात्र-छात्राओं के साथ रामगढ़ कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना के बाद एक लिखित ज्ञापन रामगढ़ कॉलेज के प्रोफेसर प्राचार्य रेखा प्रसाद का दिया गया. धरना का मुख्य विषय रामगढ़ कॉलेज की जमीन की मापी, कॉलेज की चारदीवारी को बनाना व सुरक्षित कैंपस बनाये जाने को लेकर है.
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश संयोजक राजेश ठाकुर ने संचालन किया. उन्होंने कहा कि रामगढ़ कॉलेज की जमीन पर दिन प्रतिदिन अतिक्रमण किया जा रहा है. इस शिक्षा मंदिर को हम लोगों को भूमि माफिया के चंगुल से बचना होगा. चुकी कैंपस में शिक्षा का वातावरण बन सके और रामगढ़ महिला कॉलेज सुरक्षित रह सके. उन्होंने कहा कि रात्रि में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है, हम लोग कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि रामगढ़ कॉलेज की चारदीवारी कर शिक्षा का वातावरण बनाया जाए. यदि हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया आने वाला समय में सड़क में उतरने का काम किया जाएगा.
धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल रामगढ़ कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संयोजक गौतम महतो, संगठन मंत्री विक्रम राठौर, आदिवासी छात्र संघ के रमेश करमाली, आदिवासी छात्र संघ सुमंत महली, कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष रोहित सोनी, अंकित अग्रवाल, महेश महतो, नीतीश निराला, प्रेम महतो, रोहित महतो, लक्ष्मी महतो, नेहा कुमारी, मनीषा कुमारी, नीरज कुमार, मुकेश कुशवाहा, परमेश्वर कुमार, गगन करमारी, मनीष कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शुभम गिरी, नगर मंत्री आर्यन कुमार, सचिन, अभिषेक कुमार कुशवाहा, सुधीर कुमार समेत कई लोग शामिल थे. आजसु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदिवासी छात्र संघ झारखंड पार्टी के छात्र संगठन इस आंदोलन का समर्थन दिया. यह धरना प्रदर्शन कल भी जारी रहेगा. जब तक चार दिवारी की मापी नहीं हो जाती यह आंदोलन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: खरसावां में जिला फुटबॉल लीग का समापन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा हुए शामिल