रामगढ़। पुलिस ने बावरी हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। इस वारदात में शामिल तीन आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है, जो पांडे गिरोह से ताल्लुक रखते हैं।
रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 25 फरवरी को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा बस्ती निवासी राजकिशोर बावरी उर्फ बितका बावरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सौंदा बस्ती के एचपी पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
छापेमारी दल ने इस वारदात में शामिल पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य पतरातू निवासी गोविंद कुमार, पतरातू थाने के जयनगर निवासी अजीत मुंडा और रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत छापर गांव निवासी बादल लोहरा को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा गोली, वारदात में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल सेट जब्त किया गया है।