Joharlive Team
रामगढ़ । छह दिनों से लापता केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा की शिक्षिका कुमारी अंकिता का शव शनिवार की सुबह बरकाकाना रेलवे जोड़ा तालाब में पाया गया है। संदेहास्पद स्थिति में शिक्षिका का शव मिलते ही इलाके मेें सनसनी फैल गई। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। रामगढ़ पुलिस भी वहां पहुंचकर शव की छानबीन शुरू कर दी है।
हरियाणा के गुरुग्राम में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में कार्यरत जहानाबाद निवासी शिक्षिका अंकिता के पति वेद प्रकाश ने 9 अक्टूबर को रामगढ़ थाने में लापता होने का सनहा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने लापता शिक्षिका की छानबीन शुरू कर दी थी। वेदप्रकाश के अनुसार 25 वर्षीय कुमारी अंकिता केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा में कार्यरत थी। वह रामगढ़ के गौशाला रोड, विकास नगर स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में अखिलेश शर्मा के मकान में किराए पर रह रही थी। करीब 15 दिन पहले अंकिता की तबीयत खराब होने पर उसकी सास देखभाल के लिए जहानाबाद से यहां आकर रही।
उन्होंने बताया कि विगत सात अक्टूबर को उसकी मां शाम चार बजे जहानाबाद के लिए निकली। उससे पहले पति वेद प्रकाश की करीब तीन बजे पत्नी अंकिता से फोन पर सामान्य बातचीत भी हुई थी। लेकिन उसके बाद करीब छह बजे उसे फोन किया तो मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। मकान मालिक से बात करने पर पता चला कि उसी दिन अंकिता शाम पांच बजे दरवाजा लॉक कर निकली है। रात दस बजे भी बात करने पर मकान मालिक ने बताया कि वह नहीं लौटी। इसके बाद अगले दिन 8 अक्टूबर को सुबह वह गुरुग्राम से रामगढ़ के लिए रवाना हुए। यहां आकर थाने में मौखिक सूचना दी। थाने की अनुमति से रूम खोलने पर देखा कि अंकिता का मोबाइल व बैग घर में ही पड़ा था।
वेद प्रकाश के अनुसार जिस दिन अंकिता लापता हुई उस दिन शाम चार बजे उसकी बात उसके पिता से हुई थी। उनका भी कहना है कि अंकिता ने सामान्य बातचीत की थी। इधर पुलिस शव की आवश्यक जांच-पड़ताल कर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि किन परिस्थितियों में महिला की मौत पानी से डूबकर हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा।