JoharLive Team

रामगढ़। अपनी जीत के प्रति आश्वस्त रामगढ़ विधानसभा की कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी अपने पति बजरंग महतो के साथ मतदान केंद्र पर पहुंची। यहां उन्होंने कहा कि यह जीत रामगढ़ की जनता की जीत है। यहां अब तक जनता के साथ सिर्फ लूट हुई है। विकास अब कदम से कदम मिलाकर होगा। उन्होंने कहा कि कहीं भी अगर किसी के साथ कुछ अन्याय हो रहा है तो मैं हमेशा उसके साथ खड़ी रही हूं। अब रामगढ़ में जनता के साथ मिलकर ही विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के तमाम नेताओं को मैं धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझ पर अपना भरोसा जताया। साथ ही मैं तमाम रामगढ़ विधानसभा वासियों को जीत की बधाई देती हूं। क्योंकि उन्हीं के अपार समर्थन से यह जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि बड़कागांव विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार अंबा प्रसाद की जीत हुई है। मैं उन्हें भी बधाई देती हूं। अब हम दोनों बहनें मिलकर रामगढ़ और बड़कागांव को संवारेंगे।

उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा में अब तक चल रहे गुंडाराज का खात्मा हुआ है। रामगढ़ विधानसभा की जनता 15 वर्षों के गुंडाराज से मुक्त हुई है। ममता देवी ने कहा कि जब मैं जिला परिषद में खड़ी हुई थी, तब भी जनता का अपार स्नेह और प्यार मुझे मिला था। आज जब मैं विधानसभा में खड़ी हुई तब भी लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि मेरे साथ हुए अन्याय की वजह से मेरी आंखों में आंसू थे, लेकिन आज मैं देख रही हूं कि मेरे साथ रामगढ़ विधानसभा की तमाम जनता खड़ी है। इस बात की खुशी है।

Share.
Exit mobile version