JoharLive Team
रामगढ़ । अधिकृत रूप से अभीतक भाजपा गठबंधन ने किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन मंगलवार को पूर्व मंत्री व गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि रामगढ़ मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। मैं इस जिले को कभी नहीं छोडूंगा। इसबार पार्टी ने मेरी पत्नी सुनीता चौधरी को रामगढ़ विधानसभा में उम्मीदवार घोषित किया है। मुझे पूरा भरोसा है कि एक लाख मतों से सुनीता चौधरी विजयी होंगी।
मंगलवार को वे रामगढ़ शहर के गणक मैरिज हॉल में आयोजित पार्टी के मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रामगढ़ के विकास मॉडल को देखकर ही गिरिडीह की जनता ने मुझे अपना सांसद बनाया है। उन्हें आजसू पर इतना भरोसा है कि आजतक गिरिडीह लोकसभा में किसी भी सांसद को इतना वोट नहीं मिला था जो मुझे मिला।
कार्यक्रम में उन्होंने तीन दर्जन से अधिक लोगों को आजसू की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन छोड़कर आजसू की सदस्यता ग्रहण करने वाले लगभग एक दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे।कार्यक्रम में आजसू के नेता रफीक अनवर, नीरज मंडल, धर्मेंद्र कुमार उर्फ भोपाली, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे।
विरोधियों को मोतियाबिंद हो गया है, ऑपरेशन करायें
गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि रामगढ़ में आजसू के विरोधियों को मोतियाबिंद हो गया है। आजसू ने 15 वर्षों में रामगढ़ में जो विकास कार्य किया है, उससे यह जिला पूरे प्रदेश में एक मॉडल जिला के रूप में प्रस्तुत हुआ है। इसके बावजूद पार्टी के विरोधी कहते हैं कि जिले में कहीं विकास नजर ही नहीं आ रहा है।विकास के पायदान पर रामगढ़ प्रदेश का पहला जिला
सांसद चौधरी ने कहा कि रामगढ़ पूरे प्रदेश में 24वां जिला बना है, लेकिन विकास के पायदान पर यह प्रदेश का पहला जिला है। पूरे प्रदेश में यह जिला पहला ओडीएफ जिला घोषित हुआ। बिजली आपूर्ति में भी यह जिला अव्वल रहा है। 2020 तक रामगढ़ विधानसभा के हर घर तक पाइप लाइन बिछाकर पानी की सप्लाई देने वाला रामगढ़ पहला जिला बनेगा। उन्होंने कहा कि पानी के साथ रसोई गैस सप्लाई भी पाइप लाइन से होगी। इस योजना में रामगढ़ जिले का नाम शामिल कर लिया गया है।