JoharLive Team
रामगढ़ । जिले में अवैध तरीके से पत्थरों की तस्करी के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान चलाया। डीसी संदीप सिंह के निर्देश पर एसडीओ अनंत कुमार, जिला खनन पदाधिकारी अमरेंद्र सिंह और जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया।
मंगलवार को अभियान के दौरान कुल 27 क्रेशर को ध्वस्त कर दिया गया। एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के बनखेता और रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी प्रखंड अंतर्गत इचातू गांव में अवैध तरीके से क्रेशर का संचालन हो रहा था। इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली थी। यहां ट्रैक्टरों से वन क्षेत्र के पत्थरों की ढुलाई की जाती थी। उन पत्थरों को चिप्स बनाकर बाजार में बेचा जाता था। एसडीओ ने बताया कि बनखेता क्षेत्र में 23 क्रेशर एवं ईचातु गांव में 4 क्रेसर पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया गया है। इस कार्य में प्रशासन अपने साथ दो जेसीबी लेकर गई थी। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा इन सभी अवैध क्रशर संचालकों की शिनाख्त कर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।