JoharLive Team
रामगढ़: जिले के गोला डीवीसी चैक के पास मां रजरप्पा जेवलर्स दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 20 लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली। चोरों ने ज्वेलरी दुकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
चोरों ने दुकान के शोकेस के रखे सभी सोने-चांदी के जेवरों को साफ कर दिया है। रविवार की सुबह भीषण चोरी की सूचना पाकर दुकान मालिक आदित्य कुमार सोनी वहां पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरी घटना की जानकारी ली। दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया कि उनके दुकान से चोरों ने करीब 20 लाख रुपये के ज्वेलरी की चोरी कर ली है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले में दुकान मालिक द्वारा चोरी गए ज्वेलरी की मिलान कर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है। गोला के ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी की घटना के बाद क्षेत्र के व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।