रामगढ़: जिला के पटेल चौक पर भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी शामिल हुए. रामगढ़ के पटेल चौक पर नवनिर्मित आदमकद सरदार पटेल के पार्क का मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व सांसद रांची रामटहल चौधरी, विधायक डॉ लंबोदर महतो विधायक, सुनीता चौधरी एवं जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में हर वर्ग हर समाज के लोगों को एकता के सूत्र में बंधना चाहिए. सरदार पटेल द्वारा बताए गए आदर्श मार्ग को अपने जीवन में उतरना चाहिए तभी एक सशक्त समाज का निर्माण और देश का विकास संभव हो सकता है.  सरदार पटेल भारत के लिए आज एक ऐतिहासिक महापुरुष के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने देश की एकता और अखंडता को हमेशा जोड़ने का प्रयास किया. पटेल के विचारों को समाज में लोगों तक बताने की आवश्यकता है तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा और हम एकता के प्रतीक बन सकते हैं.

वर्तमान पीढ़ी को सीख लेने की आवश्यकता

वहीं विशिष्ट अतिथि रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि समाज में शिक्षा की आवश्यकता है. रूढ़िवादिता से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि बच्चों के शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता है तभी एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है. भारत एकता में अनेकता का देश है इसे हमें समझने की आवश्यकता है. आपसी प्रेम भाईचारगी का संदेश देता है वर्तमान पीढ़ी को सीख लेने की  आवश्यकता है और अपना हक अधिकार के लिए आगे बढ़ते रहना है. वहीं गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि विकास कार्यों को आगे लाने के लिए हम सबों को एक सूत्र में बनना चाहिए और अपने क्षेत्र का चौमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित होना चाहिए. तभी हम एक सच्चे नागरिक बन सकते हैं. रामगढ़ जिला में जिस तरह से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में अद्भुत और ऐतिहासिक विकास कार्य किया गया है. जो आज पूरा झारखंड प्रदेश जानता है. शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली, सिंचाई जैसी अद्भुत योजनाओं को रामगढ़ जिला में बेहतरीन तरीके से किया गया है परंतु वर्तमान सरकार ने विकास के नाम पर राज की जनता को ठगने का काम कर रही है जिसका हमें समय पर मुंह तोड़ जवाब देने की आवश्यकता है.

राउरकेला के झूमर नृत्य कलाकार की टीम ने किया लोगों का मनोरंजन  

रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि पटेल जयंती के उपलक्ष में संकल्प के साथ रामगढ़ जिला और विधानसभा क्षेत्र का विकास कार्यों को आगे ले जाने की आवश्यकता है तभी हमारा जिला एक आदर्श जिला का रूप ले सकता है. सरदार पटेल द्वारा बताए गए विचारों को जीवन में लाने की आवश्यकता है और हमें समाज के विकास के लिए आगे बढ़ते रहना है. पटेल जयंती के उपलक्ष पर उड़ीसा, राउरकेला के झूमर नृत्य कलाकार की टीम से कलाकार उर्मिला महतो द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत मंच पर प्रस्तुत किया गया. जिससे समारोह में उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. साथ ही खोरठा और नागपुरी गीत एवं नृत्य प्रस्तुति कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया.

पद्मश्री सम्मानित छुट्टनी महतो का किया स्वागत

सरायकेला खरसावां निवासी छुट्टनी महतो का पटेल छात्रावास समिति द्वारा शॉल ओढाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गया. बता दें की छुट्टनी महतो द्वारा समाज के उत्थान और झारखंड प्रदेश के कई जिलों में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कार्य किए गए थे. 2001 से 2023 तक डायन भूत प्रथा, ओझा वैद आदि बिंदुओं पर जागरूकता अभियान फैलाने तथा पूरे खरसावां जिला में समाज के विकास में योगदान देने वाली महिला छुटनी महतो को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था.

कार्यक्रम का अध्यक्षता पटेल छात्रावास समिति के अध्यक्ष सुरेश महतो ने किया और संचालन राजेश महतो एवं भुवनेश्वर ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर बड़कागांव आजसू विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी, मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो, जलेशवर महतो, नगर परिषद अध्यक्ष योगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज महतो, पटेल छात्रावास समिति के अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव शीतल महतो, कोषाध्यक्ष टिकेंदर महतो, मांडू प्रमुख चंद्रमणि देवी, ब्रह्मदेव महतो, मंगल ओहदार, जीतू महतो, भागीरथ महतो, जीतू महतो, किसुन राम मुंडा, चंद्रशेखर महतो, सीता देवी सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.

ये भी पढ़ें: भाजपा ने राज्य सरकार से की मांगः मयूराक्षी नदी पर बने पुल का नाम बाबा तिलका मांझी के नाम पर हो

Share.
Exit mobile version