रांची: कांग्रेस भवन रांची में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 80वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. रामेश्वर उरांव, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और अन्य कांग्रेस नेताओं ने स्वर्गीय गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. डॉ. रामेश्वर उरांव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजीव जी का योगदान अविस्मरणीय है. उनके नेतृत्व में देश में कंप्यूटरीकरण की शुरुआत हुई और 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार प्रदान किया गया, जो आज भी एक आदर्श है. उनकी दृष्टि ने पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ कर ग्रामीण विकास की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया.
भारतीय समाज में महत्वपूर्ण स्थान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, राजीव गांधी की दूरदर्शिता और मजबूत इरादों को हमें आत्मसात करना चाहिए. उनके द्वारा अपनाई गई तकनीकी और विदेश नीति ने भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दी. उनकी रोजगारपरक शिक्षा नीति और अन्य निर्णय आज भी भारतीय समाज में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. उपस्थित नेताओं में कांग्रेस भवन के कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, सोनाल शांति, जगदीश साहु, मंजूर अहमद अंसारी, और कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.
ये रहे मौजूद
इस दौरान केदार पासवान, नेली नाथन, गुंजन सिंह, सुरेन राम, सलीम खान, पप्पु पासवान, किशोर नायक, शिव टहल नायक, संजय कुमार ओझा, चंद्र रश्मि, राजीव प्रकाश चौधरी, रीता चौधरी, नौशाद आलम, कबिता देवी, शांति देवी, इंद्राणी तिर्की, मार्था टोप्पो, संगीता टोप्पो, उमेश चौधरी, पंकज कुजूर, अनिता तिग्गा, गीता कच्छप, बेरोनिता कच्छप, अनु बेक, पिंकी सिंह, अनीता सिन्हा, संगीता बेक, रजिया खातुन, हीरा मिंज, राखी लकड़ा, रीता देवी, और संध्या देवी समेत अन्य मौजूद थे.