रांची: सरकार के मंत्री मंडल में शामिल नए मंत्री रामदास सोरेन को भी विभाग का बंटवारा कर दिया है. वहीं संशोधन करते हुए विभाग बांटे गए हैं. मिथिलेश कुमार ठाकुर मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग देखेंगे. वहीं हफीजुल हसन को मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग देखेंगे. वहीं मंत्री रामदास सोरेन को जल संसाधन विभाग के साथ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी दी गई है. इस संबंध में पूर्व में निर्गत अधिसूचना द्वारा आवंटित सरकार के विभागों का शेष कार्य यथावत रहेंगे. इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.
अधिसूचना अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग कला संस्कृति खेलकूद जल संसाधन विभाग तत्काल प्रभाव। नगर विकास एवं आवास विभाग निबंधन विभाग पर्यटन विभाग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मंडल मिथिलेश कुमार ठाकुर युवा कार्य विभाग रांची रामदास सोरेन विभाग बंटवारा सरकार संशोधन हफीजुल हसन