रांची: घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने झारखंड सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कई मंत्री मौजूद थे.
राजभवन में आयोजित समारोह में झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने रामदास सोरेन को मंत्री नियुक्त किये जाने का पत्र पढ़ा. इसके बाद राज्यपाल ने रामदास सोरेन को हेमंत सोरेन की कैबिनेट के मंत्री के रुप में शपथ दिलाई. आपको बता दें कि पूर्व सीएम और झारखंड सरकार के मंत्री रहे चंपाई सोरेन ने 29 अगस्त को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. झारखंड सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना रात में ही जारी कर दी गई. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ( समन्वय) ने इसकी अधिसूचना जारी कर कहा कि चंपाई सोरेन 29 अगस्त 2024 के प्रभाव से राज्य के मंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं रहे.
मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री हफिजुल हसन, मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विधायक सविता महतो, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दशरथ गागराई, विधायक समीर मोहंती, विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सुखराम उरांव, विधायक कल्पना सोरेन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.