Joharlive Team
रांची। करोड़ो आस्था के केंद्र भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का हर दल ने दिल खोलकर स्वागत किया है। झामुमो के युवा नेता आयुष वर्मा ने राम मंदिर शिलान्यास को सनातन इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताता। आयुष ने कहा है कि जिस तरह सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगो ने आगे आकर राम मंदिर निर्माण औऱ शिलान्यास में अपनी अपनी भूमिका निभाई है उसके लिए हृदय से आभारी हूं। आयुष ने कहा कि आज शांतिपूर्ण वातावरण में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण से एक बात साफ हो गया है कि देश की गंगा जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे में अब भी कोई कमी नही आई है। समाज को विघटित करने के लिए कई तरह की शक्तियों ने जोर लगा दिया मगर हर धर्म, सम्प्रदाय, जाति के लोगो ने मिलकर धर्म के साथ खड़े रहे। सबने मिलकर ऐसी शक्तियों को सबक सिखा दिया है। आयुष ने कहा कि मंदिर निर्माण ने दिलो को मिलाया है, दूरियों को मिटा दिया है। और इंसानियत के इसी धर्म को निभाते हुए हमें आगे भी प्रभु श्री राम जी के पदचिन्हों पर चलकर रामराज की स्थापना करनी है और ये कार्य समाज के सभी वर्गों को आगे आकर, एक साथ मिलकर करना होगा।