Ranchi : जिला प्रशासन की नेतृत्व में कल रांची में भक्ति, प्रेम, श्रद्धा और आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर DC मंजूनाथ भजंत्री एवं DIG सह पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने शहर के विभिन्न स्थलों से निकलने वाले रामनवमी जुलुस का मुआयना किया और व्यवस्था का निरीक्षण किया.
जिला प्रशासन की पूरी टीम ने रामनवमी जुलुस के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिससे राम भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. खासतौर पर महिला एवं पुलिस बलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी ताकि जुलूस के रास्ते में सुरक्षा बनी रहे. सुबह से ही जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रमुख जिम्मेदारियां संभालते हुए जुलुस के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे. मार्ग को सुगम बनाने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी, ताकि जुलूस को सुगमता से तपोवन मंदिर तक पहुंचाया जा सके. रामनवमी के जुलूस के रास्ते में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही थी ताकि कोई अव्यवस्था न हो. DC मंजूनाथ भजंत्री द्वारा लगातार सतत निगरानी की जा रही थी और सभी संबंधित अधिकारियों को ऑन स्पॉट निर्देश दिए जा रहे थे.
रामनवमी का पर्व प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बनकर उभरा. जब मुस्लिम समुदाय ने रामनवमी झांकी में फूलों की वर्षा कर राम भक्तों को बधाई दी और एक दूसरे को गले लगाकर भाईचारे की मिसाल पेश की. रांची ने एक बार फिर अपनी पुरानी परंपरा और आपसी सौहार्द का उदाहरण प्रस्तुत किया. रामनवमी के इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति, महावीर मंडल रांची महानगर, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी एवं अन्य धार्मिक संगठनों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा. इन समितियों के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने पिछले कई सप्ताह से इस आयोजन को शांतिपूर्वक और भव्य बनाने के लिए निस्वार्थ कार्य किया. जिला प्रशासन ने इन सभी समितियों को धन्यवाद दिया और उनके योगदान की सराहना की.
Also Read : रांची के दो लड़के बह गए हिमाचल की नदी में, मौ’त