बोकारो: 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या मे नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारतीय रेलवे के योजनानुसार झारखंड से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 5 फरवरी को बोकारो से अयोध्या के लिए चलाई गई. उक्त ट्रेन ने बोकारो जिला के विभिन्न क्षेत्रों से कुल सशुल्क पूर्व पंजीकृत 1271 रामभक्तों और भजन मंडली के सैकड़ों रामभक्त भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भरत यादव के नेतृत्व में अयोध्या के लिए रवाना हुए थे. 6 फरवरी की सुबह 3.30 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे रामभक्तों और ट्रेन प्रमुख भरत यादव का आई.आर.सी.टी.सी के पदाधिकारियों और भाजपाईयो ने अंगवस्त्र देकर एवं पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया. इसके बाद राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध दर्जनों बस से रामभक्तों को अस्थाई तौर पर बनाए गए टेंट में ठहराया गया.
उक्त जानकारी देते हुए ट्रेन लीडर सह भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि 6 फरवरी को प्रातः रामभक्तों ने सरयू घाट जाकर सरयू स्नान किया. जिसके बाद रामभक्तों ने नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला और हनुमानगढ़ी में हनुमान का दर्शन किया और रात्रि में भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. 7 फरवरी को प्रातः सभी रामभक्तों को बस के द्वारा दर्शन नगर रेलवे स्टेशन लाया गया जहां से आस्था स्पेशल ट्रेन से रामभक्तों की वापसी हुई. सकुशल वापसी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ट्रेन लीडर भरत यादव ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान भक्त मंडली के सैकड़ों रामभक्त भजन एवं संगीत से संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बनाया. उपरोक्त आलोक में भरत यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, यात्रा के प्रदेश संयोजक शशिभूषण भगत एवं ट्रेन व्यवस्था के प्रदेश प्रमुख बबन गुप्ता को कुशल संयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रामलला का सामूहिक दर्शन के लिए झारखंड में सबसे पहले बोकारो जिला के रामभक्तों को सौभाग्य प्राप्त हुआ.
भरत यादव ने ट्रेन और अयोध्या में समुचित व्यवस्था के लिए रेलवे और आई.आर.सी.टी.सी के कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक स्वार्थी लोग इस धार्मिक यात्रा में भी रोटी सेंकने का असफल प्रयास कर रहे है, लेकिन इस सफल यात्रा के लिए समुचित व्यवस्था का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उ.प्र के मुख्यमंत्री योगी, प्रदेश नेतृत्व और रामभक्तों का है, जिन्होंने सशुल्क यात्रा पूर्ण अनुशासन के साथ किया है.
ये भी पढ़ें: अब 16 फरवरी को होगा चंपई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, कैबिनेट के मंत्री लेंगे शपथ