Joharlive Desk
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह सिंघम स्टार अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जोड़ी जमाने जा रही है।
रकुल प्रीत सिंह ने अजय देवगन के साथ ‘दे दे प्यार दे’ और मरजावां में सिद्दार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया है। अब रकुल प्रीत सिंह अपनी अगली फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक साथ जोड़ी बनाने जा रही हैं। बॉलीवुड फिल्मकार इंद्र कुमार एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें रकुल प्रीत सिंह ,अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली है। इंद्र कुमार ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर रकुल प्रीत के नाम को फाइनल किया है। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म में अजय, सिद्धार्थ और रकुल के अलावा दो अन्य कलाकार भी नजर आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सामाजिक प्रासंगिकता के साथ-साथ एक कॉमिक अपील भी होगी। रकुल इस फिल्म में सिद्धार्थ की लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल के आरंभ में शुरु हो सकती है।