हैदराबाद :लखनऊ की एक लालबत्ती पर कैब ड्राइवर की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. शुरुआत में कैब ड्राइवर को ही दोषी माना जा रहा था, लेकिन 2 अगस्त को जब महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने लगा तब सच सामने आया. इसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ लूट और मारपीट करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने लड़की को गिरफ्तार करने की मांग के साथ हैश टैग ट्रेंड कर रहा था. इसी कड़ी में कैब ड्राइवर को सपोर्ट करती हुई राखी सावंतं नजर आ रही है.
वही, अब राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह आरोपी लड़की के खिलाफ बोलती हुई नजर आ रही है. राखी सावंत ने इस वीडियो में कहा है कि लड़की है तो कोई भी फायदा उठा लेगी. बेकसूर वालों को मारेगी, जो ओला और उबर का ड्राइवर था उसे पकड़ पकड़ कर मारी है, अरे तुझे कराटे खेलने का इतना शौक है तो खली है ना द ग्रेट खली मेरा भाई उससे आकर तो दो-दो हाथ कर.
राखी ने आगे कहा है कि तू नया-नया कराटे सीखी है तो बेकसूर को क्यों मारती है आ मेरे सामने आ मैं तेरी टांग तोड़ दूंगी. बेकसूर इंसान और ड्राइवरों को क्यों मारती है शर्म आनी चाहिए तुमको. खली का एक हाथ पड़ेगा ना तुझे तो गिर जाएगी लड़की है, लड़कियों के लिए कानून बनाया गया है तो उसका फायदा ना उठाओ शर्म आनी चाहिए तुमको.
जब तक अगर लड़के कुछ गलत नहीं किया हो तो लड़कियों को कोई अधिकार नहीं है अपने हाथ में कानून लेने की. राखी ने देश के जनता से प्रार्थना की है कि जिस ड्राइवर को लड़की ने मारी है उस ड्राइवर को हम सब सम्मान करें. क्योंकि वह मेरा भाई था यह किसी लड़की का हक नहीं है कि किसी को भी बीच सड़क में मारे.
गौरतलब है कि बीते दिनों एक वायरल वीडियो में कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारने वाली लखनऊ की एक लड़की पर डकैती के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. चालक शहादत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि महिला ने बिना किसी गलती के उसे सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारा, उसका फोन तोड़ दिया और कॉलर से पकड़ लिया. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसने कार के डैशबोर्ड में रखे 600 रुपये लूट लिए.