- रैंकर बैच की छात्रा राखी कुमारी को 720 में 705 अंक, ऑल इंडिया रैंक 149
रांची। बायोम इंस्टीट्यूट रांची के विद्यार्थियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा यूजी नीट 2023 में शानदार प्रदर्शन किया हैं। रैंकर बैच की छात्रा राखी कुमारी ने 720 अंक की परीक्षा में 705 अंक हासिल कर झारखंड टॉपर बनी है। राखी ऑल इंडिया रैंक 149 और कैटेगरी रैंक 26 हासिल कर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की सूची में जगह बनाने में सफल रही। इस वर्ष सात मई को आयोजित यूजी नीट 2023 प्रवेश परीक्षा में बायोम इंस्टीट्यूट से कुल 1125 विद्यार्थी शामिल हुए थे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 984 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं। सफल छात्र-छात्राओं में राखी कुमारी (705 अंक) के अलावा माहिया महेश्वरी (691 अंक), आदित्य अस्थाना (686 अंक), प्रिया घोष (683 अंक), अभय कुमार (675 अंक), सुप्रिया (675 अंक), ज्योतिरमोय (670 अंक), श्रेया राज (666 अंक), तंजील (663 अंक), हिमांशु रंजन (663 अंक), अमरेंद्र कुमार (662 अंक), अंजलि यादव (655 अंक), ऋतिक राज (655 अंक), सोनम (650 अंक), अमन कुमार (650 अंक) समेत अन्य शामिल हैं।
बायोम इंस्टीट्यूट के एमडी सह निदेशक पंकज सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि संस्था के सफल छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की गयी है। झारखंड से यूजी नीट 2023 टॉपर की सूची में संस्था के 15 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है। संस्था से सफल हुए विद्यार्थियों में से 178 ऐसे विद्यार्थी है, जिन्हें अब आने वाले दिनों में सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा। यूजी नीट प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर सके इसके लिए संस्था के शिक्षक लगातार प्रयासरत रहते है। विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही हैं। विद्यार्थियों के बेहतर गाइडेंस के लिए उच्च् स्तरीय स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाता है।
वहीं, समय-समय पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन हो इसके लिए नियमित रूप से क्लासरूम टेस्ट सीरीज और ऑल इंडिया लेवल टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है। इससे शिक्षक विद्यार्थियों का मूल्यांकन समय-समय पर करते रहते हैं। कमजोर विद्यार्थियों को भी चिह्नित कर उनकी विषय संबंधी परेशानी को डाउट क्लास से दूर किया जाता है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को रैंकर और रेसर बैच में शामिल किया जाता है, जिनकी खास मॉनिटरिंग कर उन्हें प्रवेश परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कैसे करें की प्रेरणा लगातार दी जाती है। संस्था से जुड़ने वाले विद्यार्थियों को फुडिंग एंड लॉजिंग की सुविधा दी जाती है, जिससे बच्चे लगातार शिक्षकों के संपर्क में रह कर अपनी तैयारी कर सकें।
विद्यार्थियों की बेहतर प्रदर्शन का श्रेय संस्था के शिक्षक प्रशांत कौशिक, पीके सौरभ, प्रिया कुमारी, डॉ सुशांत कुमार, रोशन कुमार, रजनीश कुमार, निर्भय सिंह, संतोष कुमार, अभिजीत प्रधान, raohj आलम, अनिल कुमार, विमल कुमार शुक्ला, कुमार राहुल, अभिषेक कुमार, डॉ शशिकांत कुमार, अमिताभ मिश्रा, चंदन गुप्ता, गरिमा, सुनील, अरविंद, हेमंत, मनीष, अजिताभ, उदय, रूपक, आशुतोष आनंद, नव जीवन को जाता है। वहीं, संस्था के सदस्य संजीव कुमार, पूजा, कामेंद्र प्रसाद, आरती, रोहित, लक्ष्मी स्नेहिल, पम्मी, पल्लवी, ओंकार सिंह, सुबोध, विद्या सागर समेत अन्य शामिल है। बायोम इंस्टीट्यूट के न्यू नगड़ा टोली और हीनू स्थित सेंटर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा यूजी नीट 2024 की तैयारी के लिए अंतिम बैच में नामांकन की प्रक्रिया जारी है।