Joharlive Team
रांची। राज्यसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। झारखंड की दो सीटों के लिए 19 जून को होगा चुनाव। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन शाम पांच बजे मतों को गिनती होगी।
मालूम हो कि झारखंड के दो सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव होना है। जिसके लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने शहजादा अनवर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं गुरू जी शिबू सोरेन को जेएमएम ने उम्मीदवार बनाया है।
मालूम हो कि पूरे देश के 17 राज्यों में 55 सीटों के लिए चुनाव होना है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।