JoharLive Desk
नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप काे देखते हुये राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव को स्थगित कर दिया है।
आयोग ने गत दिनों राज्यसभा की 55 सीटों के लिये 26 मार्च को चुनाव कराने की घोषणा की थी। जिसमें से 37 उम्मीदवार निर्विराेध चुन लिये गये थे। अब शेष 18 उम्मीदवारों के लिये 26 मार्च को चुनाव होना था। इनमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, मणिपुर, मध्यप्रदेश, और झारखंड के उम्मीदवार शामिल है।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि ग्यारह मार्च को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को विश्वव्यापी महामारी घोषित किये जाने के बाद सरकार ने देश में सभी रेल सेवाओं और विमान सेवाओं को बंद कर दिया और कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषण कर दी गयी है। इसे देखते हुये राज्यसभा चुनाव को स्थगित किया जा रहा है तथा स्थिति सामान्य होने पर चुनाव की नई तारीखों की घोषणा की जायेगी।
आयोग ने राज्यसभा चुनाव के लिए 06 मार्च को अधिसूचना जारी की थी। ये चुनाव 17 राज्यों में होने थे। नामंकन पत्र वापस लिए जाने के बाद 10 राज्यों से 37 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए थे।
आयोग ने जनप्रतिनिधत्व कानून के प्रावधानों का प्रयोग करते हुए इस चुनाव को स्थगित करने का फैसला किया है। इस चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर आदि पूर्ववत बने रहेंगे और बाद में चुनाव सम्पन्न होंगे। जिन 55 उम्मीदवारों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उन्हें सोमवार को राज्यसभा में भाव भीनी विदाई दी गई।
- राज्यसभा चुनाव स्थगित से राजनीतिक दलों ने ली राहत की सांस
चुनाव आयोग के राज्यसभा चुनाव स्थगित करने से राजस्थान में भी राजनीतिक दलों ने राहत की सांस ली है।
राजस्थान में तीन सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराये जाने थे लेकिन कोराना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) सांसद हनुमान बेनीवाल ने चुनाव स्थगित करने के लिए जोरदार आवाज उठाई थी तथा राज्य की कांग्रेस सरकार के पयर्टन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने भी कोरोना वायरस का डर बताते हुए राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान नहीं करने की बात उजागर की थी।
कांग्रेस ने के सी वेणुगोपाल तथा नीरज डांगी को चुनाव मैदान में उतारा था जबकि भाजपा ने राजेन्द्र गहलोत को चुनाव मैदान में अतारा लेकिन बाद में औंकार सिंह लखावत को भी चुनाव लड़ाने का फैसला कर कांग्रेस में सेंध लगाने का मंसूबा जाहिर कर दिया था।
राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीतियों बना रहे थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण जयादातर नेताओं का ध्यान इस महावारी की तरफ चला गया और राज्यसभा चुनाव स्थगित करने की बाते की जाने लगी। अब चुनाव स्थगित होने से राहत की सांस ली है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने 26 मार्च को सदन का सत्र बुलाया था जिसके स्थगित करने की कोई जानकारी नहीं है।