रामगढ़ : जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी के मामले का पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है. जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक कुमार जायसवाल के आवास से लगभग 10 लाख रुपए के जेवरात की चोरी हुई थी. इस संबंध में दीपक जायसवाल ने 16 मार्च को रजरप्पा थाना में एक प्राथमिक की दर्ज कराई थी. इस बात की जानकारी सामने आते ही जिला के पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने एसपी के निर्देश पर छापेमारी अभियान आरंभ किया. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी द्वारा गठित टीम ने सिकनी निवासी 20 वर्षीय हर्षित कुमार जायसवाल पिता दिलीप कुमार जायसवाल, सिकनी निवासी राज वर्मा (20 वर्ष) पिता भरत वर्मा को हिरासत में लिया गया.
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद दोनों ने अपनी गुनाह को कबूल किया. पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण बेचकर खरीदे गए लैपटॉप को जप्त किया है. चोरी किए गए आभूषण सुकरीगड़ा लारी के रहने वाले सुभाष कुमार के पास बेचा गया. आभूषण बेचकर हर्षित कुमार जायसवाल ने प्राप्त किए गए 80,000 रुपए को बैंक में रखा. पुलिस ने उक्त अकाउंट को फ्रिज करवा दिया है. पुलिस ने तीनों गिरफ्तार किया व्यक्ति को जेल भेज दिया है. वहीं उनके पास से बरामद किये गए लैपटॉप व मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. छापेमारी दल में रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे, पुलिस अधिकारी अशोक कुमार, नवीन होरो, रंजीत कुमार महतो और अन्य शामिल थे.
ये भी पढ़ें: रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के साथ उप प्रशासक ने की बैठक, मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किया जागरूक