साहेबगंज : राजमहल लोकसभा सांसद और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री विजय हांसदा ने अपने निजी आवास पर क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया. इस मौके पर उन्होंने राज्य के जिला और प्रखंडवासियों को हार्दिक बधाई दी और शुभकामनाएं दीं.
सांसद विजय हांसदा ने इस अवसर पर कहा, “हमारे देश में हमेशा अमन-चैन और भाईचारे की भावना बनी रहे. भगवान से यह दुआ भी की कि सभी को खुशहाली और शांति मिले.”
सांसद के आवास पर सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम देखा गया, जिन्होंने गुलदस्तों से उनका स्वागत किया. इसके साथ ही केक काटकर इस पर्व को और भी खास बनाया गया.
कार्यक्रम में प्रखंड और जिला स्तर के कार्यकर्ता, महिला कार्यकर्ता और समाज के लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से सांसद विजय हांसदा को समर्थन दिया. यह आयोजन राज्य में एकजुटता और भाईचारे का संदेश देने वाला रहा.
Also Read : BPSC अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज, लालू ने सरकार पर उठाए सवाल