Joharlive Team

दुमका। जिला प्रशासन ने मनरेगा योजना के तहत कार्यान्वित योजनाओं में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल करने वालों को आगाह करते हुए कहा कि योजना में मशीनों का इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने यहां आयोजित बैठक में जिले में कार्यान्वित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा के दौरान मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं में 51 हजार से अधिक श्रमिक काम कर रहे है। मनरेगा के तहत किसी पंचायत या गांव में संचालित योजना में जेसीबी का इस्तेमाल किये जाने का प्रमाण मिलने पर संबंधित क्षेत्र के रोजगार सेवक,पंचायत सेवक एवं अन्य दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सुश्री राजेश्वरी ने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं में लगभग 51 हजार से अधिक श्रमिक काम कर रहे है। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना,नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना एवं पोटो हो खेल विकास योजना की समीक्षा की एवं संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने का भी निर्देश दिया।

Share.
Exit mobile version