रांची: संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में मंगलवार 2 अप्रैल को अल्बर्ट एक्का चौक से रैली निकाली गई. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार और भाजपा के इशारे पर जो कार्रवाई हो रही है. इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल चुनाव के दौरान किया जा रहा है. चुनाव की घोषणा के बाद जब सभी चीजों पर रोक लग जाती है तो ऐसे कुकृत्य ठीक नहीं है. हमारे खातों को फ्रीज कर देना और खातों से जबरन पैसे निकाल लेना भी सही नहीं है. अगर पेनाल्टी ठोंकना है तो सभी पार्टियों को बराबर नजर से देखा जाना चाहिए. ये जो स्वतंत्र एजेंसियां हमने बनाई थी उन्हें गुलाम बनाकर काम किया जा रहा है.
उनके पास भ्रष्टाचारियों की एक लंबी लिस्ट है
राष्ट्रीय नेतृत्व के लोग और राष्ट्रपति भी देखे कि जो हमारे साथ हो रहा है और उनके साथ भी हो रहा है ये ठीक नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास भ्रष्टाचारियों की एक लंबी लिस्ट है. भ्रष्टाचारी बीजेपी में शामिल होकर सांसद बनने का काम कर रहे है. उन्हें राज्यसभा सांसद पद से नवाजा जा रहा है. तमाम परिवारवाद का आरोप लगाने वाले भ्रष्टाचारियों को शामिल करके बीजेपी अब भ्रष्टाचार जनता पार्टी हो गई है.
चुनाव के वक्त विपक्ष पर हमला ठीक नहीं
हमलोगों का दायित्व बनता है कि सड़क पर उतरकर विरोध करे. नरेंद्र मोदी की सरकार को बताना चाहते है कि लोकतंत्र की हत्या मत करो. लोकतंत्र जिंदा रहेगा तो सभी लोग जिंदा रहेंगे. संविधान जिंदा रहेगा. चुनाव के वक्त विपक्ष पर इस तरह का हमला ठीक नहीं है. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि देश में तानाशाही नहीं चलेगी. वहीं महिला मोर्चा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारे लगाए.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.