रांची : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मंगलवार को दिल्ली से लौट आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के झारखंड लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा जल्दबाजी में नहीं करने वाली है. कहा कि जल्दबाजी का काम शैतान का होता है. बीजेपी जिस प्रकार से जल्दबाजी में लोकसभा के प्रत्याशियों की घोषणा की और फिर बाद में उन्हें बार-बार प्रत्याशी बदलना पड़ रहा है. साथ ही धनबाद लोकसभा संसदीय सीट के विषय में कहा कि प्रशासनिक पहल पर चुनाव निष्पक्ष होगा. रही बात सरयू राय के धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तो चुनाव के तरीके से लड़ा जाएगा. कांग्रेस संगठन के निर्णय को सर्वमान्य मानता है और कांग्रेस पार्टी सभी का स्वागत करता है.
पहले 14 सीटों पर थी तैयारी
पहले हम लोगों को सभी 14 लोकसभा सीटों पर लड़ने की तैयारी थी. इसके बाद संगठन में चर्चा हुई. हमने स्टेप बाय स्टेप प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जल्द ही बाकी बचे हुए सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. राजद को भी ये चीजें समझनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संगठन का जो निर्णय होगा वहीं सर्वमान्य होगा.
इसे भी पढ़ें: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाभोड़, चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चार गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: 11वीं इमा कप शिकोकाई रांची डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 20 और 21 अप्रैल को