रांची: राजधानी में रविवार को इंडी गठबंधन के नेताओं का आगमन जारी है. प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय महारैली को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. जहां देश भर के विपक्ष ने नेता केंद्र की मोदी सरकार, भाजपा और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में मंच साझा करेंगे. वहीं इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अब वे लोग बताएंगे कि कौन सनातन हैं, कौन मुस्लिम हैं और कौन ईसाई है क्योंकि उनके पास इसकी डिग्री है. हम मानते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे क्या जानते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम क्या हैं. मेरे मन में, रोम-रोम में राम हैं. ये सत्ता पर कब्ज़ा करने वाले लोग झूठे राम भक्त हैं.
साजिश के तहत स्वतंत्र एजेंसियों को गुलाम बनाया जा रहा
वहीं झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मन की बात और मनमानी करने वाले के साथ हमारी लड़ाई है और राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से अन्याय के खिलाफ न्याय की जो लड़ाई की शुरूआत की थी, उसको हम जीतने जा रहे हैं. प्रथम चरण में 102 सीटों पर जो चुनाव हुआ है, उसमें 80% सीटें हमें आ रही हैं. राजेश ठाकुर ने कहा कि हमारे चुने हुए मुख्यमंत्री(हेंमत सोरेन) को साजिश के तहत स्वतंत्र एजेंसियों को गुलाम बनाकर, उनको जेल भेजने का काम किया गया और उसको लेकर झारखंड के लोग आक्रोशित हैं. इसीलिए हमने यह रैली आयोजित की है-उलगुलान न्याय महारैली और इसमें सभी लोग शिरकत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नीतीश के बयान पर तेजस्वी का जवाब, सीएम की बातें आशीर्वाद के समान