रांची: संविधान के तहत मिले मौलिक और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों को कुचलने का प्रयास असम की तानाशाह सरकार द्वारा किया गया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कही. असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिले पर हुए हमले तथा राहुल गांधी को शंकरदेव मंदिर में नहीं जाने देने के विरोध में बापू वाटिका मोरहाबादी विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला करने एवं राहुल गांधी को शंकरदेव मंदिर जाने से रोकने से साबित हो गया है कि गोड्से की विचार धारा से ओत-प्रोत लोग जनता और कांग्रेस से डर रहे हैं. इसी घबराहट में इस तरह का असंवैधानिक कदम भाजपा सरकार द्वारा उठाया जा रहा है. असम में भाजपा के गुंडों द्वारा हमला किया गया और ऐसे हमलों के द्वारा भगवान राम को भी बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हम संवैधानिक दायरे में भारत की जनता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और गोड्से के विचारधारा के लोग लगातार असंवैधानिक कृत्य कर देश में अराजक माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
यात्रा को बाधित करना चाहती है सरकार
ठाकुर ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा से घबराकर भाजपा सरकार शांतिपूर्वक चल रहे यात्रा को येन-केन-प्रकारेण बाधित करना चाहती है ताकि यात्रा से दबे-कुचले, सामाजिक, आर्थिक एवं रोजगार के मुद्दे पर उनकी पोल न खुल जाये. राजेश ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर असम के मुख्यमंत्री असंवैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं. जिस तरह की कार्रवाई हिमंत बिश्वा सरमा कर रहे हैं उससे स्पष्ट है कि पूरे असम में अराजक स्थिति हैं. मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि उनकी सरकार के कारनामों से त्रस्त जनता न्याय यात्रा के साथ जुड़े. लेकिन भाजपा की भ्रष्ट सरकार को जनता को न्याय देना होगा. ठाकुर ने कहा कि पहले न्याय यात्रा के काफिले पर हमला फिर राहुल गांधी को शंकर देव मंदिर में जाने से रोकना एक हत्प्रभ कर देने वाला निर्णय है. आखिर ऐसा किसके इशारे पर हो रहा है. लगता है कि इस देश में सिर्फ एक व्यक्ति को ही मंदिर में दर्शन एवं पूजा का अधिकार है. अपने आलाकमान के इशारे पर असम के मुख्यमंत्री न्याय यात्रा को रोकने की चाहे जितनी कोशिश कर लें हमारा संघर्ष और यात्रा हक मिलने तक जारी रहेगा. कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की ने कहा कि असम में संवैधानिक नहीं गुंडा राज चल रहा है. न्याय यात्रा पर हमला असम के मुख्यमंत्री की हताशा का परिचाक है.
ये रहे मौजूद
इस दौरान प्रदीप तुलस्यान, केशव महतो कमलेश, रविन्द्र सिंह, संजय लाल पासवान, अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, अजय नाथ शाहदेव, मानस सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, रमा खलखो, डॉ संजय सिंह, आभा सिन्हा, निरंजन पासवान, सोनाल शांति, जगदीश साहु, डॉ राकेश किरण महतो, अमरेन्द्र सिंह, खुर्शीद आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: 23 जनवरी से सुबह 4 बजे जागेंगे रामलला, दैनिक पूजा का शेड्यूल जारी