जमशेदपुर । जमशेदपुर के मानगो के रहने वाले भाजपा के नेता रह चुके राजेश सिंह पर साकची बसन्त टॉकीज के सामने अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी हालांकि गोली उनको छूते हुए निकल गई । गोली उनके कान और पैर में गोली लगी है । गोली चलाने के बाद अपराधी हथियार छोड़ वहां से भाग निकले।
राजेश सिंह मानगो के सेंकी यादव हत्याकांड का आरोपी भी है और कई सारे मामले में भी उसका नाम है। बताया जाता है कि वह साकची बसंत टॉकीज के पास सब्जी खरीदने के लिए आया था । सब्जी की खरीदारी के बीच अचानक दो अपराधी आए और उस पर गोली चलाई ।जिससे वह किसी तरह बच पाया। गोली चलाने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले। फायरिंग की घटना में कितने आदमी थे ये स्पष्ट नहीं है , दो या तीन की बात बताई जा रही है.
इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जमशेदपुर के सिटी एसपी विजय शंकर ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। अभी किसी तरह कि कोई भी बात कहना उचित नहीं होगा कि यह गैंगवार है या आपसी रंजिश है। । फायरिंग की घटना में एक अन्य व्यक्ति भी ज़ख्मी हुआ है जिसे टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके वारदात से गोली और खोखा के अलावा एक कट्टा भी बरामद किया गया है।