Joharlive Team
रांची। नामकुम के करकट्टा गांव, रिंग रोड के पास हुए राजेश नायक हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी में रुपेश सिंह और दिनेश सिंह शामिल है। दोनों अपराधी नामकुम थाना क्षेत्र के रहने वाले है। इनलोगों के पास से पुलिस ने गोली का दो खोखा और दो पीस मोबाइल बरामद किया है। उक्त जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजेश की हत्या का साजिश बचपन के दोस्त रुपेश ने रचा था। रुपेश ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर घटनास्थल से फरार हो गया था। हालांकि, इस मामले में अब भी चार अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी टीम में डीएसपी मुख्यालय प्रथम निरज कुमार, नामकुम इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, एसआई अनिल कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस बल शामिल है।
हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजय की हत्या का सुपारी लिया था राजेश ने
एसएसपी ने कहा कि मृतक राजेश नायक ने संजय साहू हत्याकांड में संलिप्त संजय नायक की हत्या का सुपारी लिया था। मृतक राजेश ने संजय की हत्या की सुपारी 10 लाख में लिया था। गिरफ्तार आरोपी रुपेश सिंह और मृतक राजेश नायक ने मिलकर यह सुपारी ली थी। मगर, पैसा बंटवारे को लेकर रुपेश और राजेश में विवाद हुआ। जिसके बाद रुपेश ने इस बात की जानकारी संजय नायक को दे दी। इसके बाद संजय नायक के कहने पर रुपेश ने योजनाबद्ध तरिके से राजेश नायक को रिंग रोड में लेकर पहुंचा और सभी ने मिलकर राजेश नायक की गोली मारकर हत्या कर दी।