रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दूसरे दिन भी पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी के बुलावे पर मंगलवार को भी सुबह 11 बजे राजीव अरुण एक्का ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए हिनू स्थित ऑफिस पहुंचे है। वहाँ पर पत्रकारों ने उनसे बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन किसी सवालों का जवाब नहीं देते राजीव अरुण एक्का सीधे ईडी के कार्यालय के अंदर चले गए।
मालूम हो को ईडी के समन के बाद सोमवार को राजीव अरुण एक्का ईडी के कार्यालय पहुंचे थे। वहाँ पर उनसे करीब 10 घंटे तक पूछताछ चली है।जिसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया था और मंगलवार को फिर से आने को बोला गया था।
सूत्रों के अनुसार ईडी ने पूछताछ के दौरान राजीव अरुण एक्का से अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में विशाल चौधरी की संलिप्तता के बारे में भी पूछा। आरोप लगाया गया है कि विशाल चौधरी ने आर्थिक लाभ के बदले अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए अपने रसूख का इस्तेमाल किया। आरोप है कि विशाल चौधरी ने गृह विभाग और झारखंड पुलिस आवास निगम के टेंडर और ठेकों का भी प्रबंधन किया। विशाल चौधरी के आवास से बरामद संदिग्ध नकद लेनदेन से संबंधित कुछ दस्तावेज थे। एजेंसी ने उनसे यह भी बताने के लिए कहा कि क्या उनका विशाल चौधरी के साथ कोई व्यक्तिगत या व्यावसायिक संबंध है।