राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. इस जीत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं मे काफी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. अब तक सामने आए रुझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बीच माना जा रहा है जिसमें भाजपा को बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने  झालरापाटन सीट से 103010 वोटों से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को बड़े अंतर से मात दिया.

कांग्रेस के कद्दावर नेता सीपी जोशी की नाथद्वारा सीट हार हुई है. उन्हे बीजेपी के विश्वराज सिंह ने शिकस्त दी है. वहीं विद्याधर नगर सीट से बीजेपी की दीया कुमारी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों के बड़े अंतर से मात दी है. सरदारपुरा विधानसभा सीट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा प्रत्याशी प्रॉफेसर डॉ. महेंद्र राठौड़ से आगे चल रहे हैं. वहीं टोंक विधानसभा सीट में सचिन पायलट भाजपा प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता से आगे चल रहे हैं. राजस्थान के योगी कहे जाने वाले भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को हरा कर जीत हासिल कर ली है.

बता दें कि अब तक भाजपा 114 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है. ये भी जानकारी मिली है की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम में अपना इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंप सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 200 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद भी ‘आप’ का नहीं खुला खाता

Share.
Exit mobile version