धनबाद: शहर के न्यू बिशुनपुर के रहने वाले राज संचू रजवार 24 से 29 अक्टूबर को बुडापेस्ट (हंगरी) में होने वाले सीनियर वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. खास बात यह है की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले वो संपूर्ण झारखंड और बिहार के पहले व एकमात्र खिलाड़ी है. राज संचू रजवार का सिलेक्शन नैशनल टीम में ‘टीम काता’ स्पर्धा में किया गया है. रजवार ने अपनी ट्रेनिंग, कप्तान और कोच अनिकेत गुप्ता की निगरानी में दिल्ली में की है.
पेशे से हैं सिवल इंजीनियर, फिर भी चुना स्पोर्ट्स
बता दें बुडापेस्ट (हंगरी) में होने वाले सीनियर वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले राजवार पेशे से एक सिविल इंजीनियर हैं. इसके बावजूद उन्होंने स्पोर्ट्स का रास्ता चुनते हुए पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. राजवार के कई स्टूडेंट्स हैं जिन्हे वह कोचिंग भी देते हैं. उनके स्टूडेंट्स भी देश विदेश में भारत के लिए पदक ला रहे. उनकी इस उपलब्धि पर शिहान भारत शर्मा और नेशनल फेडरेशन सेक्रेटरी संजीव झांगरा ने उनके वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही परिवार वालों और उनके चाहने वाले भी उनकी उपलब्धि पर काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें:जोहार-एशिया : सीएम हेमंत सोरेन ने की लोगों से प्रतियोगिता में आने की अपील
दिल्ली: के इस फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे बड़े वाहन, कोर्ट के रुख से जगी उम्मीद, स्कूल…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
This website uses cookies.