धनबाद: शहर के न्यू बिशुनपुर के रहने वाले राज संचू रजवार 24  से 29 अक्टूबर को बुडापेस्ट (हंगरी) में होने वाले सीनियर वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में भारत का  प्रतिनिधित्व करेंगे. खास बात यह है की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले वो संपूर्ण झारखंड और बिहार के पहले व एकमात्र खिलाड़ी है. राज संचू रजवार का सिलेक्शन नैशनल टीम में ‘टीम काता’ स्पर्धा में किया गया है. रजवार ने अपनी ट्रेनिंग, कप्तान और कोच अनिकेत गुप्ता की निगरानी में दिल्ली में की है.

पेशे से हैं सिवल इंजीनियर, फिर भी चुना स्पोर्ट्स

बता दें बुडापेस्ट (हंगरी) में होने वाले सीनियर वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में भारत का  प्रतिनिधित्व करने वाले राजवार पेशे से एक सिविल इंजीनियर हैं. इसके बावजूद उन्होंने स्पोर्ट्स का रास्ता चुनते हुए पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. राजवार के कई स्टूडेंट्स हैं जिन्हे वह कोचिंग भी देते हैं. उनके स्टूडेंट्स भी देश विदेश में भारत के लिए पदक ला रहे. उनकी इस उपलब्धि पर शिहान भारत शर्मा और नेशनल फेडरेशन सेक्रेटरी संजीव झांगरा ने उनके वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही परिवार वालों और उनके चाहने वाले भी उनकी उपलब्धि पर काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें:जोहार-एशिया : सीएम हेमंत सोरेन ने की लोगों से प्रतियोगिता में आने की अपील

Share.
Exit mobile version