रांची : 250 वैरायटी के 15 हजार फूलों के साथ राजभवन का खूबसूरत गार्डन आम जनता के लिए 7 फरवरी तक खोल दिया गया है. हर साल इस समय आम लोगों के लिए राजभवन का गेट खोला जाता है, ताकि लोग एक से बढ़कर एक रंग-बिरंगे फूलों का दीदार कर सके. अक्सर स्कूली बच्चे समूह में राजभवन फूलों की जानकारी लेने आते हैं और कॉलेज के स्टूडेंट्स के बीच भी फूलों को लेकर अधिक उत्सुकता देखी जाती है.
कड़ी सुरक्षा के बीच राजभवन घुसते ही आपको फूलों की अनगिनत क्यारियां नजर आएगी. साथ ही खूबसूरत फाउंटेन आपका मन मोहने के लिए काफी होगा. सबसे यूनिक बात यह है कि आपकी निगाह जहां भी जायेगी वहां सोहराय पेटिंग जैसी खूबसूरत कलाकृति पाएंगे. हर पेड़, हर दीवार, हर गमले में सोहराय पेंटिंग बनी हुई है.
15 हजार फूलों का कर सकेंगे दीदार
राजभवन में अकेले सिर्फ गुलाब के 250 वैरायटी के 15 हजार फूल मौजूद है. इसके अलावा यहां अशोक उद्यान, बुद्धा गार्डन, फूलो झानो गार्डन, लिली तालाब,म हात्मा गांधी उद्यान पार्क में मौसमी फूल देख सकते हैं. यहां कुल 7 फव्वारे है जहां पानी की अठखेलियां देखी जा सकती है. इसके अलावा गेंदा फूल, लिली, रजनीगंधा, चमेली, पीली बास, सूरजमुखी, थाई अमरुद, एप्पल बेर, इलायची, कल्पतरु व रुद्राक्ष के पेड़ शामिल है.
राजभवन पहली बार घूम रही निशा कहती है, यकीनन मजा आ गया, इतने खूबसूरत पेड़ व पौधे के साथ ही अच्छा मौसम आम लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. एक ही जगह आपको इतने हजारों फूलों के बारे में जानने व समझने का मौका मिलता है. किंडर गार्डन प्ले स्कूल की अध्यापक प्रियंका कहती है बच्चों के लिए यह देखना किसी रोमांच से कम नहीं होता हैं. यहां झूले की भी व्यवस्था जिससे मनोरंजन के साथ साथ बच्चों की जानकारियां, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है.
क्या है टाइमिंग व लोकेशन
राज भवन के गेट नंबर 2 से प्रवेश करना है प्रवेश करने पर कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है.अपने साथ आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य हैं, इसके बिना अंदर जाने नहीं मिलेगा. प्रवेश सुबह के 10:00 से दोपहर के 1:00 बजे तक ही निर्धारित है और 3:00 बजे तक ही फूलों का दीदार किया जा सकता है. यहां आने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.