Joharlive Team

कोडरमा। जिले के झुमरी तिलैया के भदानी रोड स्थित एक गोदाम में छापेमारी की गई। इस दौरान गोदाम से 50 बोरा पान मसाला और 10 बोरा जर्दा बरामद किया गया। जिसमें हर एक बोरे में 208 पैकेट पान मसाला पाया गया। बरामद पान मसाले की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है।

छापेमारी के दौरान पूछताछ में घर के मालिक नवीन कुमार ने बताया कि 1 मार्च 2021 को उन्होंने अपने गोदाम को गुरुद्वारा रोड निवासी विशाल कुमार गुप्ता को दिया था। विशाल ने उनसे उक्त गोदाम में पूजा सामग्री रखने की बात कही थी। हालांकि कार्रवाई के दौरान जब मकान मालिक ने विशाल को फोन कर बुलाया तो उसने आने से इनकार करते हुए कहा कि उस गोदाम में बरामद पान मसाला उसका नहीं है और न ही उसने गोदाम को किराये पर लिया है।

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने भी मामले की जांच की और मकान मालिक को बिना एग्रीमेंट के अपने घर को किराये पर देने के लिए फटकार लगाई. इस कार्रवाई के दौरान बरामद सभी पान मसाला को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की ओर से जब्त कर लिया है।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन ने बताया कि मामले को लेकर मकान के मालिक और तथाकथित किरायेदार के खिलाफ जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान बरामद सभी पान मसाला को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की ओर से जब्त कर लिया है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर मकान के मालिक और तथाकथित किराएदार के खिलाफ जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Exit mobile version