रांची: झारखंड के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है. हालांकि, इस बार मानसून की गतिविधियां पहले के मुकाबले कमजोर रही हैं. मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, साथ ही उत्तरी और आस-पास के मध्य क्षेत्रों में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में 6 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है, जिसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज रांची में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. झारखंड में मौजूदा मानसून सीजन के दौरान अब तक सामान्य से करीब 10 फीसदी कम बारिश हुई है. 1 जून से 31 अगस्त तक राज्य में 718 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस अवधि में करीब 798 मिमी बारिश की उम्मीद थी. बोकारो, धनबाद, गढ़वा, लातेहार, पलामू, सिमडेगा, रांची सहित 8 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है, जबकि बाकी 16 जिलों में सामान्य मात्रा में बारिश हुई है.