अहमदाबाद: गुजरात में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से हालात बिगड़ने लगे हैं. सौराष्ट्र के द्वारका में एक मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में सात लोगों को रेस्क्यू किया गया है. गुजरात के सौराष्ट्र और सूरत से सटे जिलों में भारी बारिश हो रही है. इसके चलते सूरत, नवसारी, भरूच और वलसाड में आज स्कूल-कॉलेज बंद हैं. मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सौराष्ट्र में भारी बारिश के बाद हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया था. मौसम विभाग ने 24 जुलाई को सौराष्ट्र के देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इसी तरह आईएमडी ने दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

सूरत में 11 इंच बारिश रिकार्ड

पिछले 24 घंटे में राज्य की 35 तहसीलों में 4 से 11 इंच बारिश हुई है. सबसे ज्यादा 11 इंच बारिश सूरत के उमरपाड़ा में दर्ज की गई. सुबह के सिर्फ 2 घंटे में राज्य की 120 तहसीलों में 2 इंच तक बारिश हुई. सूरत में खाड़ी के पास के निचले इलाके अभी भी जलमग्न हैं. गुजरात में भारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपना ताजा पूर्वानुमान 28 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इससे पहले आईएमडी ने 25 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक का अनुमान जारी किया था. 25 जुलाई को सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली, पोरबंदर और जूनागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट है, इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

 

Share.
Exit mobile version