रांची : राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में अगले दो-तीन दिनों तक लगातार बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग की ओर से जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला खरसावां जिलों समेत आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं. बता दें कि राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों में मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का असर
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड में देखा जा रहा है. दो-तीन दिनों से रांची, धनबाद, जमशेदपुर समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट दर्ज की गई है. पलामू, गढ़वा, लातेहार में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. वहीं, लातेहार, गुमला और सिमडेगा में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.