नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो तो क्रिकेट के फैंस का जोश ऐसे ही हाई रहता है। चार साल बाद एक बार फिर दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीम एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आमने-सामने हैं। यहां भारत एशिया कप में जहां अपना अभियान शुरू करेगा, वहीं पाकिस्तान के लिए इस सीजन का यह दूसरा मैच होगा। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। दूसरी ओर क्रिकेट प्रेमी यह दुआ कर रहे हैं कि चार साल बाद भारत पाक के बीच होने वाले इस मुकाबले को देखने से वे वंचित न रह जाएं। बारिश खलल ना डाले।
सबसे ज्यादा बार चैंपियन रहा है भारत
दोपहर तीन बजे से शुरू होने वाले इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट के फैंस में गजब का उत्साह है। मैच देखने की सारी तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत अब तक सबसे ज्यादा सात बार खिताब जीत चुका है। जबकि श्रीलंका छह बार और पाकिस्तान दो बार एशिया कप टूर्नामेंट का चैंपियन बन चुका है।
दोनों संभावित टीम
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, रविन्द्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोम्मद शमी
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमामुल हक, आगा सलमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शाइन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह ।