रांचीः JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रांची में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 क्रिकेट मैच खेला जाना है. लेकिन इस मैच में बारिश विलन बन सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चक्रवातीय क्षेत्र के चलते आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र,ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है. इसका असर झारखंड पर भी पड़ सकता है. इससे यहां 19 नवंबर को होने वाले T-20 इंटरनेशनल मैच में खलल पड़ने की आशंका है.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 17 नवंबर से 19 नवंबर तक रांची में मौसम का मिजाज बदलेगा और यहां बारिश की संभावना रहेगी. 19 नवंबर के दिन को लेकर JSCA ने मौसम का पूर्वानुमान वेबसाइट पर अपलोड किया है. जिसमें रडार की स्थिति और आगामी 19 नवंबर को वेदर फोरकास्टिंग की जानकारी दी गई है. इसी से संबंधित मौसम पूर्वानुमान, रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से भी जारी किया गया है और 19 नवंबर को रांची में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
पिछले 24 घंटे में कई जगह हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड राज्य में पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की तथा कहीं-कहीं पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक वर्षा 151.2 मिली मीटर सिमडेगा में दर्ज की गई, जबकि सबसे अधिक उच्चतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया.
जयपुर में होगा पहला मुकाबला
बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच द्वीपक्षीय सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से हो रही है. इस दौरान दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट मुकाबले खेलेंगी. टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले की शुरुआत जयपुर से हो रही है. जबकि दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा.वहीं तीसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.