नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कई जिले इन दिनों प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे हैं. कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. लोनावला में कुछ घंटों की रिकॉर्ड बारिश से वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए है. वहां पर 30 पर्यटक फंस गए. इन पर्यटकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इसी तरह कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है. इसके अलावा सामान्य जनजीवन भी बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. पालघर जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. पुणे ग्रामीण के अधरवाड़ी में भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है और एक अन्य व्यक्ति घायल है.
बीएमसी के अनुसार आज महाराष्ट्र के शहरों और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है. पूर्वानुमान में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश का भी अनुमान है. साथ ही कई बार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. पुणे में मुला मुथा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मुंबई के अंधेरी में सबवे ओवरफ्लो हो रहा है. फिलहाल इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. पुणे शहर में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी घरों में घुस गया है. बारिश का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने के बाद पुणे फायर डिपार्टमेंट ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है.